एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती की लागत लगभग 78000 से 80000 तक की आ शकती है.
टमाटर की खेती हर तरह की मिटटी में कर शकते है.
एक एकड़ खेत में लगभग 280 क्विंटल टमाटर का उत्पादन हो शकता है.
टमाटर की नुर्सरी तैयार करने का सही समय 15 जुलाई से 15 अगस्त तक 15 दिसम्बर से 15 जनवरी या फिर मार्च और अप्रैल में भी कर शकते है.
टमाटर का उत्पादन 280 क्विंटल मतलब 28000 किलो हो तो उसकी आमदनी हमें 2,10,000 रुपये तक की हो शकती है.
आपका मुनाफा हुआ था 2 लाख 10 हजार और आपकी लागत हुई थी लगभग 78000 से 80000 तक मतलब की आपका मुनाफा हुआ लगभग 1,30,000 से लेकर 1,32,000 रुपये तक.